हल्द्वानी के काठगोदाम थाना क्षेत्र में कालटेक्स के पास सिंचाई नहर में गिरने वाले राजमिस्त्री का शव बरामद कर लिया गया है। मृतक का नाम बेचेलाल है, जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के रहने वाले थे और पिछले 40 वर्षों से हल्द्वानी में राजमिस्त्री का काम कर रहे थे।
जानकारी के अनुसार, बेचेलाल कल दोपहर नहर के पास बाथरूम के लिए गए थे, तभी उनका पैर फिसल गया और वे नहर में गिरकर बह गए। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने तुरंत राहत-बचाव अभियान शुरू किया, लेकिन रात तक कोई सुराग नहीं मिल सका।
आज सुबह मुखानी चौराहे के पास मंदिर के नीचे नहर में उनका शव बरामद हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।
Sorry, there was a YouTube error.



Subscribe Our Channel










