बॉन ब्रेड बरेली में अगले साल लगाएगी बड़ा प्लांट, सैकड़ों लोगों को मिलेगी नौकरी

316
खबर शेयर करें -

बरेली। बॉन ब्रेड की डीलर मीट में सभी डीलरों के साथ बरेली मंडल के सभी मुख्य ब्रेड विक्रेता शामिल हुए। एक होटल में हुए आयोजन में जीएम पंकज चोपड़ा ने बताया कि अब बॉन बरेली में भी एक बड़ा प्लांट अगले साल लगाएगी। इस प्लांट से सैंकड़ों लोगों को नौकरी मिलेगी। जूनियर सेल्स मैनेजर अनिल रिकी,ब्रांड मैनेजर अर्चित गोयल ने बॉन कंपनी की रूपरेखा और इतिहास के बारे में बताया। बरेली के मुख्य डीलर अखिलेश शुक्ला और मनोज शुक्ला का बॉन कम्पनी ने विशेष सम्मान किया।

[embedyt] https://www.youtube.com/embed?listType=playlist&list=UULPzU56LRvyWwjPP8Lefx0A&layout=gallery[/embedyt]