मीट खाने को लेकर हुआ विवाद, भाई ने भाई को ही कुल्हाड़ी से काट डाला। यहां का है सनसनीखेज मामला

182
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, खटीमा

ऊधमसिंह नगर के खटीमा छिनकी गांव में बीती रात भाई ने अपने भाई को मीट खाने के विवाद पर ही कुल्हाड़ी से काट डाला। ग्रामीणों की सूचना पर खटीमा कोतवाली पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में ले लिया है। इधर पुलिस ने हत्यारोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
घटनाक्रम के अनुसार पुलिस को गांव के लोगों ने सूचना दी कि खटीमा के छिनकी ग्राम सभा में 22 साल का घुम्मन राणा अपने घर पर मृत अवस्था में पड़ा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस को शव में कई चोटों के निशान मिले। पुलिस के अनुसार बीती रात दोनों भाइयों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसमें मृतक घुम्मन राणा के भाई ने धारदार हथियार से अपने भाई की हत्या कर दी।
खटीमा कोतवाल संजय पाठक के अनुसार जहां पुलिस ने मृतक घुम्मन राणा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है और मृतक के हत्यारोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है।