सावधान : आपके पास तो नहीं आया इस व्हाट्सएप नंबर से मैसेज या फोन, ऊधमसिंह नगर के SSP हुए परेशान

487
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, रुद्रपुर। आम लोगों से धोखाधड़ी करने वालों के हौंसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि वे पुलिस को भी नहीं छोड़ रहे हैं। ताजा मामला ऊधमसिंह नगर जिले में आया है। यहां साइबर ठग एसएसपी के नाम पर लोगों से उगाही कर रहे हैं। अपने व्हाट्सएप नंबर पर एसएसपी की डीपी लगाकर लोगों से रुपये मांगे जा रहे हैं। मामला एसएसपी तक पहुंचा तो वह भी चौंक गए। उन्होंने साइबर सेल और एसओजी के दिए निर्देश दिए है।

एसएसपी तक पहुंचे मामले के मुताबिक, शुक्रवार को एक युवक ने मोबाइल नंबर 6386354511 से बने व्हाटसएप अकाउंट की डीपी में एसएसपी मंजूनाथ टीसी की फोटो लगाकर लोगों से गिफ्ट और रुपयों की मांग की। मामला इंटरनेट मीडिया में वायरल हुआ तो एसएसपी मंजूनाथ टीसी तक पहुंचा। उन्होंने इसकी जांच के निर्देश दिए। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने लोगों से भी अपील की है कि कोई भी इस तरह के मैसेज को स्वीकार न करें। आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।