जम्मू कश्मीर के पहलगाम में चंपावत के जवान चंदन सिंह शहीद, आज गांव लाया जाएगा पार्थिव देह

369
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, हल्द्वानी। आठ दिन पहले 16 अगस्त को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आइटीबीपी के बस हादसे में जख्मी हुए चंपावत जिले के देवीधुरा पखोटी गांव निवासी सूबेदार मेजर नंदन सिंह चम्याल भी शहीद हाे गए हैं। वह 50 वर्ष।

बताया जा रहा है कि हादसे में उनके सिर, पेट और पैर में गंभीर चोट आई थी। जिसके बाद से ही उनका पहलगाम के ही एम्स में उपचार चल रहा था, जहां सोमवार रात करीब 11 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। जानकारी के मुताबिक, आज शाम तक शहीद का पार्थिव शरीर विमान से पैतृक गांव लाया जाएगा, जहां सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

नंदन सिंह अरुणाचल प्रदेश के चौथी बटालियन में तैनात थे। डेढ़ माह पूर्व अमरनाथ यात्रा ड्यूटी पर गए हुए थे। बीते सोमवार की देर रात उनके शहीद होने की खबर मिलते उनके घर में लोगों का तांता लग गया। सूचना के बाद गांव में कोहराम मचा है।

से ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।