कश्मीर की धरती पर शहीद हुआ चंपावत का लाल

401
खबर शेयर करें -

चंपावत। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में तैनात 18 कुमाऊँ रेजीमेंट के जवान 27 वर्षीय राहुल रेंसवाल आतंकियों की गोली लगने से मंगलवार को शहीद हो गए। राहुल मूल रूप से सीमांत तामली के बमनगांव के रहने वाले थे लेकिन राहुल का परिवार पिछले कुछ वर्षों से चंपावत शहर से सटे कलनगांव में रह रहा है। राहुल कुछ माह पहले ही 50 राष्ट्रीय राइफल पुलवामा में तैनात हुए थे। उनकी शहादत की खबर जैसे ही पहुंची वैसे हु कुमाऊं में शोक की लहर दौड़ गई। शहीद का पार्थिव शरीर बुधवार रात तक शहर आने की उम्मीद है। परिजनों ने बताया कि मंगलवार को पुलवामा में आतंकवादियों और सेना के बीच मुठभेड़ हुई। इस बीच सेना ने दो आतंकवादियों को मार गिराया लेकिन एक आतंकी की गोली लगने से राहुल और एक एसपीओ शहीद हो गए। राहुल के पिता सेना से सेवानिवृत्त है। जबकि बड़े भाई सेना में लखनऊ में तैनात हैं। राहुल की 10 माह की बेटी भी है।