न्यूज जंक्शन 24, देहरादून।
उत्तराखंड सरकार ने कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच लोगों को बड़ी राहत दी है। प्रदेश में कोरोना की होने वाली rt-pcr जांच की दरों को कम कर दिया है। अब लोग सरकारी से लेकर निजी अस्पताल में सस्ते दर पर कोरोना की जांच करा सकेंगे। गुरुवार को स्वास्थ्य सचिव ने इस बाबत शासनादेश भी जारी कर दिया।
कोरोना संक्रमण के लिए एक जांच एंटीजन होती है दूसरी rt-pcr प्रदेश में अभी तक rt-pcr की जांच के लिए सरकार ने जो दरें निर्धारित कर रखी थी, उसमें 1400, 1500 और 1680₹ थीं। अब नए शासनादेश के अनुसार यह दरें 850 रुपये और 900 रुपये होगी। स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने इस बाबत शासनादेश जारी कर दिया है। यह दरें जीएसटी समेत तय की गई हैं।
Sorry, there was a YouTube error.


Subscribe Our Channel











