चिंदबरम ने वकालत फिर शुरू की, घरेलू हिंसा के मामले में सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए

199
खबर शेयर करें -

नई दिल्ली| पूर्व केंद्रीय मंत्री पी.चिदंबरमन ने बुधवार को वकालत की अपनी प्रैक्टिस फिर से शुरू कर दी। वह सुप्रीम कोर्ट में घरेलू हिंसा के एक मामले में पेश हुए। चिदंबरम, बीते हफ्ते तिहाड़ जेल से बाहर आए हैं।

पूर्व वित्तमंत्री चार दिसंबर को जमानत पाने में कामयाब रहे। वह आईएनएक्स मीडिया मामले में 106 दिनों तक जेल में रहने के बाद जमानत पर बाहर आए। चिदंबरम मुंबई के एक वैवाहिक मामले के लिए अदालत में पेश हुए।

वह वरिष्ठ वकीलों व पार्टी सहयोगियों और राज्यसभा सांसदों कपिल सिब्बल व अभिषेक मनु सिंघवी के खिलाफ एक मामले में प्रधान न्यायाधीश की कोर्ट में पेश हुए।

–आईएएनएस