मुख्यमंत्री धामी अचानक दिल्ली पहुंचे, कैबिनेट में फेरबदल की चर्चाएं तेज, सीएम ने खुद दिया जवाब

208
# government has decided to increase dearness allowance
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अचानक दिल्ली पहुंच गए हैं। उनके अचानक दिल्ली जाने को लेकर कैबिनेट में फेरबदल की चर्चाएं फिर से तेज हो गई हैं। हालांकि मुख्यमंत्री धामी ने खुद इसका जवाब दिया है।

रवानगी से पहले सीएम धामी ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि मानसखंड कॉरिडोर योजना को लेकर उन्होंने केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी से समय लिया है। आज पर्यटन दिवस भी है, ऐसे में पर्यटन समेत कई मुद्दों पर चर्चाएं होनी है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि बदरीनाथ-केदारनाथ धाम में भी कार्य चल रहे हैं। उन पर भी चर्चा की जाएगी।

वहीं, उत्तराखंड में मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाएं तेज हैं। राज्य में मुख्यमंत्री समेत अधिकतम 12 मंत्री हो सकते हैं। वर्तमान में यह संख्या नौ ही है, जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि नवरात्रि के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी मंत्रिमंडल का विस्तार कर सकते हैं, जिसमें कुछ नए चेहरे देखने को मिल सकते हैं।

से ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।