मुख्यमंत्री धामी के अवैध पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान और निष्कासन के आदेश

12
खबर शेयर करें -

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद उत्तराखंड में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शासकीय आवास पर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक कर राज्य में रह रहे अवैध पाकिस्तानी नागरिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आदेश दिए कि ऐसे सभी लोगों की तत्काल पहचान कर उन्हें राज्य से निष्कासित किया जाए। उन्होंने बताया कि कई अवैध नागरिक कूटरचित दस्तावेजों के माध्यम से सरकारी योजनाओं का अनुचित लाभ उठा रहे हैं, जिसे किसी भी स्थिति में सहन नहीं किया जाएगा।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सत्यापन अभियान में तेजी लाई जाए और दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जो मकान मालिक किरायेदारों का सत्यापन नहीं करा रहे हैं, उन पर अर्थदंड लगाया जाए।

चारधाम यात्रा से पहले सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश

30 अप्रैल से शुरू हो रही चारधाम यात्रा को देखते हुए मुख्यमंत्री ने यात्रा मार्गों पर विशेष सतर्कता बरतने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि यात्रा मार्ग पर किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जाए। यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे, तो उसे तत्काल हिरासत में लिया जाए।

साथ ही आम जनता को भी जागरूक करने और संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी देने के लिए एक टोल फ्री नंबर जारी करने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की सुरक्षा और आम नागरिकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मुख्य बिंदु:

अवैध पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान कर निष्कासन के आदेश

कूटरचित दस्तावेजों से लाभ उठाने वालों पर सख्त कार्रवाई

किरायेदार सत्यापन न कराने पर मकान मालिकों पर जुर्माना

चारधाम यात्रा से पहले सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष निर्देश

संदिग्धों की सूचना देने के लिए टोल फ्री नंबर जल्द जारी

मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि यदि सुरक्षा व्यवस्था में कोई लापरवाही सामने आती है, तो संबंधित जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।