नैनीताल में क्लोरीन गैस रिसाव, 6 लोगों की ‌बिगड़ गई हालत

52
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में बड़ा हादसा हुआ है। नैनीताल जिले के सूखताल पंप हाउस के पास अचानक क्लोरीन गैस के रिसाव की घटना ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है। गैस रिसाव से प्रभावित क्षेत्र के निवासियों को प्रशासन द्वारा सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया गया है। इस घटना के कारण 6 लोगों की तबीयत बिगड़ गई है।

घटनास्थल पर एसडीआरएफ और दमकल विभाग के जवान तैनात कर दिए गए हैं। पूर्व सभासद भूपाल सिंह कार्की ने बताया कि गैस रिसाव से प्रभावित क्षेत्र में क्लोरीन गैस के जहरीले होने की आशंका है। इस स्थिति को देखते हुए उन्होंने सभी निवासियों से तुरंत घरों से बाहर निकलने की अपील की है।

भूपाल सिंह कार्की ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर लोगों से आग्रह किया है कि वे मुंह पर गीला रुमाल लगाकर बाहर रहें और पंप हाउस के पास या सुखताल के आसपास न जाएं जब तक स्थिति नियंत्रण में नहीं आ जाती।

प्रशासन की ओर से तुरंत प्रतिक्रिया दी गई है, और गैस रिसाव के स्रोत को बंद करने के लिए कार्रवाई की जा रही है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे स्थिति को लेकर सतर्क रहें और किसी भी आपात स्थिति में संबंधित अधिकारियों को सूचित करें।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन और आपात सेवाओं द्वारा की जा रही कार्रवाई से क्षेत्रवासियों को सुरक्षित रखने की कोशिश की जा रही है। इस बीच, नागरिकों से सुरक्षित स्थानों पर रहने और खुले में न जाने की अपील की जा रही है।