Uttrakhand latest news : हल्द्वानी सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह का तबादला, इन महिला अफसर को मिली जिम्मेदारी। कई और अफसर भी किए गए इधर से उधर

1472
खबर शेयर करें -

देहरादून । उत्तराखंड में शुक्रवार को दो आईएएस और 10 पीसीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है। अधिकारियों के विभागों में किए गए फेरबदल के आदेश भी उत्तराखंड शासन की तरफ से जारी कर दिया गया है। स्थानांतरित होने वाले आइएएस अफसरों में हरबंश सिंह और चंद्रेश कुमार यादव के नाम शामिल हैं। श्रम, आयुष और आयुष शिक्षा के सचिव रहे हरबंश सिंह को अायुष एवं आयुष शिक्षा सचिव के पद से मुक्त कर दिया गया है। यह जिम्मेदारी अब चंद्रेश कुमार यादव संभालेंगे।

वहीं पीसीएस अफसरों पंकज उपाध्याय, मनीष कुमार सिंह, प्रत्यूष सिंह, तुषार सैनी, ऋचा सिंह, राहुल शाह, योगेश सिंह, रवींद्र जुवांठा, नंदन सिंह नगन्याल, जितेंद्र कुमार का तबादला किया है। नैनीताल जिला विकास प्राधिकरण के सचिव का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे पंकज उपाध्याय को अब इस पद की पूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। उनसे यूएसनगर डीडीए के सचिव का पद लेकर प्रत्यूष सिंह को इस पद पर भेजा गया है। प्रत्यूष सिंह हल्द्वानी के सिटी मजिस्ट्रेट का पद संभाल रहे थे। यह पद अब एसडीएम नैनीताल रहीं ऋचा सिंह संभालेंगी। जबकि एसडीएम नैनीताल का पद पर मनीष सिंह को भेजा गया है। मनीष अभी तक पौड़ी एसडीएम के पद पर थे। इसके अलावा रुद्रप्रयाग के एसडीम नंदन सिहं नगन्याल को अब इस पद से मुक्तकर उत्तराखंड प्रशासन अकादमी नैनीताल के उप निदेशक बनाया गया है।