आयुक्त दीपक रावत का सख्त कदम: सूदखोर से जब्त कार मालिक को वापस की

24
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। आयुक्त/सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने सोमवार को अपने कैम्प कार्यालय में सूदखोर द्वारा जब्त की गई कार को उसके मालिक को वापस दिलाई। इस मामले में संगीता भाकर ने आयुक्त कुमायू के सम्मुख बताया कि उन्होंने पूर्व में ज्वैलर्स राजेन्द्र सिंह से 15 हजार रुपये सूद में लिए थे। इसके एवज में ज्वैलर ने उनकी वैगनार कार को गिरवी के तौर पर रख लिया था, और दोनों के बीच यह समझौता हुआ था कि 15 हजार रुपये पर 10 प्रतिशत ब्याज दिया जाएगा।

लेकिन तय समय सीमा के भीतर संगीता द्वारा धनराशि चुकता नहीं करने पर ज्वैलर ने ब्याज की रकम को तीन गुना कर दिया। इस पर आयुक्त ने सोमवार को दोनों पक्षों को अपने कैम्प कार्यालय में बुलाकर मामले की पूरी जानकारी प्राप्त की और दोनों के बीच वार्ता की। अंततः संगीता को उनकी कार वापस दिलाने के निर्देश दिए गए और ज्वैलर को 1,000 रुपये प्रति माह चुकाने की सलाह दी गई।

आयुक्त ने ज्वैलर राजेन्द्र सिंह को यह चेतावनी भी दी कि अगर भविष्य में इस प्रकार का कृत्य फिर से पाया गया, तो उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। संगीता ने आयुक्त का आभार व्यक्त किया और उनका धन्यवाद किया।