सोनिया गांधी के खिलाफ ईडी की कार्रवाई के विरोध में कांग्रेसियों ने उठा लिया यह कदम…

219
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, हल्द्वानी। मनी लांड्रिंग मामले की जांच कर रही ईडी आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ कर रही है। वहीं इसके विरोध में कांग्रेस पार्टी का देशव्यापी प्रदर्शन किया। खाने पीने के वस्तुओं में जीएसटी लगाने के विरोध में भी कांग्रेसी सरकार पर हमलावर है। इसे लेकर आज हल्द्वानी में यूथ काग्रेस कार्यकर्ताओं ने महानगर अध्यक्ष हेमन्त साहू की अगवाई में मोदी सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर पुतले को आग के हवाले कर दिया।

यूथ काग्रेस महानगर अध्यक्ष हेमन्त साहू ने कहाँ मोदी सरकार बदले की भावना से काम कर रही लगातार ईडी का दुरुपयोग कर सोनिया जी राहुल जी को परेशान किया जा रहा है। यूथ कांग्रेस प्रदेश महासचिव ह्रदेश कुमार व काग्रेस नेता सन्दीप भैसोड़ा ने कहा मछली, दही, पनीर, लस्सी, शहद, सूखा मखाना, सूखा सोयाबीन, मटर जैसे उत्पाद, गेहूं और अन्य अनाज तथा मुरमुरे पर पांच प्रतिशत जीएसटी लगाने का केन्द्र सरकार फैसला किया बेहद शर्मनाक है।

युवा नेत्री दीपा खत्री ने कहाँ नेशनल हेराल्ड पूछताछ मामले में गांधी परिवार तो छोड ही दिजिए उसके शेयर होल्डर तक भी एक रूपया नहीं निकाल सकते . केन्द्र सरकार और ईडी पहले कम्पनी के पेपर वर्क का अच्छे से पठन पाठन होमवर्क करे। पुतला दहन में सुजल सचिन शानू अल्वी निखिल कुमार शाहनवाज मालिक सहिल राज रवि आर्या सचिन राठौर सहिमा सिद्दिकी मयंक गोस्वामी सिद्धांत जोशी नन्दनी खत्री अमित गुप्ता मो.अनस हितेश जोशी सौरभ कुमार विक्की जोशी आदि थे।

से ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।