न्यूज जंक्शन 24, हल्द्वानी। कई महीने से कोरोना महामारी से राहत महसूस कर रहे लोगों के लिए चिंता फिर बढ़ गई है। बुधवार को जिले में पांच संक्रमित पाए गए हैं। जबकि, पिछले कुछ महीने से कोरोना संक्रमित की संख्या शून्य हो गई थी।
स्वास्थ्य महकमे की जारी रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को जिले के पांच लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इन सभी को आइसोलेट कर दिया गया है। हल्द्वानी के एसटीएच में कोरोना संक्रमित एक मरीज भर्ती भी है। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रश्मि पंत ने बताया कि कोरोना को लेकर टेस्टिंग बढ़ाई गई है। फिलहाल डरने की जरूरत नहीं है, मगर एहतियात बरतना जरूरी है।
Sorry, there was a YouTube error.