पार्षद परिवार पर हमला: बेटे पर कुत्ते छोड़े, छह आरोपियों पर मुकदमा

10
खबर शेयर करें -

देहरादून। खुदानेवाला सहस्त्रधारा रोड पर पार्षद संजीत कुमार बंसल के 5 साल के बेटे पर दो कुत्ते छोड़ने और पार्षद एवं उनकी पत्नी के साथ गाली-गलौज व मारपीट करने के आरोप में चार महिलाओं और दो पुरुषों के खिलाफ थाना रायपुर में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार, 19 जनवरी की शाम पार्षद की पत्नी अपने बेटे को घुमाने माता वाला पार्क गई थीं। इस दौरान चार महिलाएं और दो पुरुष अपने दो कुत्तों के साथ मौजूद थे। आरोप है कि कुत्तों ने बच्चे पर भौंकना शुरू किया, तो पार्षद की पत्नी ने सार्वजनिक जगह पर कुत्ते घुमाने का विरोध किया।

इसके बाद बहस बढ़ी और मामला हाथापाई तक पहुँच गया। गांव के लोगों ने बीच-बचाव किया। पार्षद की पत्नी का कहना है कि आरोपियों ने जानबूझकर बच्चे पर कुत्ते छोड़े, हालांकि बच्चे को कोई चोट नहीं आई। पार्षद मौके पर पहुंचे, लेकिन आरोपियों ने उनके साथ भी अभद्रता की और मारपीट शुरू कर दी।

थाना प्रभारी गिरीश नेगी ने बताया कि कुत्तों के काटने का कोई मामला सामने नहीं आया। शिकायत के आधार पर चार महिलाओं और दो पुरुषों के खिलाफ गाली-गलौज और मारपीट के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और आरोपियों की पहचान कर रही है।