कुमाऊं: खेत में मिला दिव्यांग का शव, मौत पर सवाल

7
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर तहसील अंतर्गत रसियार गांव में एक दिव्यांग व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। शव गांव के पास स्थित एक खेत में पड़ा मिला, जिससे ग्रामीणों में भय और आशंका का माहौल बन गया।

शनिवार शाम ग्रामीणों ने खेत में शव देखे जाने की सूचना सोमेश्वर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। मृतक की पहचान कुंदन राम (43 वर्ष), पुत्र नर राम, निवासी रसियार गांव के रूप में हुई है। बताया गया कि वह दिव्यांग था और बकरी चराने व मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करता था।

पुलिस के अनुसार शव पर कई जगह चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे मौत को लेकर संदेह बना हुआ है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि चोटें किसी दुर्घटना के कारण लगीं या फिर किसी ने उसके साथ मारपीट की। जिस समय घटना हुई, उस दौरान मृतक की पत्नी अपने मायके में थी और वह घर में अकेला रह रहा था।

कुंदन राम अपने पीछे पत्नी, एक पुत्र और दो पुत्रियों को छोड़ गया है। अचानक हुई इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

सोमेश्वर थाना प्रभारी मदन मोहन जोशी ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल परिजनों की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है, लेकिन पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू से जांच कर रही है। यदि जांच में किसी प्रकार की आपराधिक संलिप्तता सामने आती है तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।