उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। बागेश्वर जिले के कपकोट थाना क्षेत्र के भयूं में लापता वृद्ध का शव गुफा के अंदर पड़ा मिला है। इससे क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घास काटने गई महिलाओं को गुफा के अंदर शव पड़ा हुआ दिखा। इसके बाद ग्राम प्रहरी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद सोमवार की देर शाम कपकोट पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लिया। चकाधार की गुफा में मिले शव की पहचान भयूं निवास 76 वर्षीय मनी राम पुत्र कल्याण राम के रूप में हुई है।
पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव जिला मुख्यालय भेजा। मंगलवार को डॉक्टरों ने शव का पोस्टमार्टम किया। उसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मृतक 24 अप्रैल से लापता चल रहा था। उसके पुत्र चंदन राम ने पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। एस कैलाश बिष्ट ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का असली कारणों का पता चल पाएगा।











 Subscribe Our Channel
Subscribe Our Channel










