हल्द्वानी में लिव-इन रिलेशनशिप का ड्रामा, प्रेमिका ने स्कॉर्पियो के शीशे तोड़े

7
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी में प्रेम प्रसंग से जुड़ा एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे एक प्रेमी जोड़े के बीच हुए विवाद ने बीच सड़क हंगामे का रूप ले लिया। गुस्से में आई प्रेमिका ने प्रेमी की स्कॉर्पियो गाड़ी पर पत्थर फेंके, जिससे वाहन के सभी शीशे टूट गए। इसके बाद उसने प्रेमी पर भी पत्थरबाजी की। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाया।

जानकारी के मुताबिक, रुद्रपुर निवासी यह प्रेमी युगल पिछले दो वर्षों से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा है। शुक्रवार दोपहर प्रेमी अपनी स्कॉर्पियो से प्रेमिका को नैनीताल घुमाने ले गया था। देर रात लौटते समय चलती गाड़ी में दोनों के बीच कहासुनी हो गई। सुशीला तिवारी अस्पताल के पास प्रेमी ने वाहन रोक दिया, जहां गाड़ी के अंदर जोर-जोर से बहस शुरू हो गई। शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी।

इसी दौरान प्रेमिका ने गुस्से में आकर पत्थर मारकर वाहन के शीशे तोड़ दिए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को शांत कराया और प्रेमी युगल को गाड़ी सहित कोतवाली ले जाया गया। पुलिस ने वाहन को सीज कर दिया और दोनों का शांतिभंग के आरोप में चालान किया।

एसएचओ विजय मेहता ने बताया कि वाहन की तलाशी के दौरान उसमें गिफ्ट के खाने-पीने का सामान और एक शराब की बोतल भी बरामद हुई है।