उत्तराखंड में पुलिस कर्मी को धक्का देकर चलती ट्रेन से कूद कर फरार हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह नशे और जुए का आदि है और पहली बार जेल जाने के डर से भाग गया था। पुलिस ने आरोपी को कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया है।
जानकारी के अनुसार, 31 वर्षीय अमजद उर्फ शहबाब, निवासी तेलीवाला पाडली गुज्जर, थाना गंगनहर रुड़की, पर यात्री का पर्स छीनने का मामला दर्ज था। 1 जून को सहारनपुर–मुरादाबाद पैसेंजर ट्रेन में बिजनौर निवासी यात्री का पर्स छीनने के बाद उसने चलती ट्रेन से कूदकर फरार होने की कोशिश की थी। पर्स में नकदी, ज्वैलरी और दो मोबाइल थे।
मामले की जांच में अमजद का नाम सामने आया। 26 अक्टूबर को माल बरामदगी के दौरान उसने पुलिसकर्मी को धक्का देकर फरार हो गया। इसके बाद उसके खिलाफ अलग मुकदमा भी दर्ज किया गया।
एसपी जीआरपी त्रिप्ति भट्ट के निर्देशन में कई टीमों ने आरोपी की तलाश शुरू की। मुखबिर की सूचना पर 31 अक्टूबर को आरोपी को कालूवाली पानी की टंकी, सैन चौकी–थानो रोड, थाना डोईवाला क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह नशे और जुए का आदि है और जेल जाने के डर से भागा। उसने खेतों के खंभे से हथकड़ी की रस्सी काटकर जंगल और गांवों से पैदल चलते हुए डोईवाला तक पहुंचा और राज्य से बाहर भागने की योजना बना रहा था। जीआरपी लक्सर थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई जारी है।



Subscribe Our Channel











