उत्तराखंड की शांत सुबह में भूकंप ने मचाई हलचल

9
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में मंगलवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार बागेश्वर जिले में सुबह 7 बजकर 25 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.5 मैग्निट्यूड मापी गई, जबकि इसकी गहराई करीब 10 किलोमीटर बताई गई है।

सुबह-सुबह आए झटकों से लोगों में कुछ देर के लिए दहशत फैल गई। कई स्थानों पर लोग घरों से बाहर निकल आए और आफ्टरशॉक की आशंका के चलते कुछ समय तक घरों में लौटने से बचते नजर आए। भूकंप का असर हरिद्वार से लेकर ऋषिकेश तक महसूस किए जाने की सूचना है।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि भूकंप का केंद्र बागेश्वर जिले में था। हालांकि झटकों के बाद कुछ देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा, लेकिन राहत की बात यह रही कि कहीं से भी जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है।

प्रशासन ने हालात पर नजर बनाए रखते हुए संबंधित विभागों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं। विशेषज्ञों के अनुसार हल्की तीव्रता के भूकंप सामान्य हैं, लेकिन भूकंप संभावित क्षेत्र होने के कारण लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षा संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है।