उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के नैनीताल जिले में भीषण अग्निकांड हुआ है। भीमताल क्षेत्र के लेक इंटरनेशनल स्कूल के पास स्थित एक डीजल बनाने की फैक्ट्री में आग लग गई, जो तेजी से विकराल रूप धारण कर गई।
आग के कारण इलाके में अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार, यह फैक्ट्री नैनीताल के एक प्रमुख उद्योगपति की है। हालांकि, आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है और इसकी जांच की जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। राहत और बचाव कार्य जारी है, ताकि किसी भी प्रकार का जानमाल का नुकसान न हो। आग से हुई क्षति का आकलन करने के लिए अधिकारियों की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है।
Sorry, there was a YouTube error.