उत्तराखंड में मंगलवार को एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। चमोली जिले के कर्णप्रयाग क्षेत्र में पंचपुलिया अलकनंदा नदी के दूसरी ओर एक शव पाया गया। जैसे ही स्थानीय लोगों ने शव को नदी के किनारे देखा, उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, जल पुलिस और डी.डी.आर.एफ.की टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को सुरक्षित रूप से नदी से बाहर निकाला। शव को तत्परता से मोर्चरी में भेजा गया, जहां पुलिस अब उसकी शिनाख्त करने की कोशिश कर रही है।
बताया जा रहा है कि शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। इस घटनाक्रम से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है, ताकि सही तथ्यों का पता लगाया जा सके।
Sorry, there was a YouTube error.