हल्द्वानी। जहरीले पदार्थ के सेवन से बुजुर्ग की मौत हो गई। आत्महत्या का कारण घरेलू कलह बताई जा रही है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार बिन्दुखत्ता निवासी 64 वर्षीय दिवान सिंह पुत्र नर सिंह ने बीते दिवस घर में रखे जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। इससे उसकी हालत बिगड़ गई। आनन-फानन में परिजनों ने उसे डॉ सुशीला तिवारी अस्पताल भर्ती कराया।
जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मृतक के परिजनों से आत्महत्या के कारणों के बारे में जानकारी ली है। प्रथम दृष्टया गृह कलह के चलते आत्महत्या करना सामने आया है।
Sorry, there was a YouTube error.