हल्द्वानी में वन कर्मियों और तस्करों में मुठभेड़, वन रक्षक घायल

32
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी के रनसाली रेंज के नानकमत्ता में मंगलवार-बुधवार की मध्यरात्रि को वन तस्करों के साथ हुई मुठभेड़ में एक वन रक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए।

रात करीब एक बजे वन विभाग को सूचना मिली कि कुछ तस्कर खैर की लकड़ी ले जा रहे हैं। तुरंत ही वन विभाग की टीम ने कैथुलिया क्षेत्र में चेकिंग अभियान शुरू किया। जब वन कर्मियों ने एक पिकअप में 50 कुंतल खैर की लकड़ी देखी, तस्करों ने पेड़ों की आड़ में छिपकर फायरिंग शुरू कर दी। वन कर्मियों ने भी जवाबी फायरिंग की, जिससे मुठभेड़ और भयंकर हो गई।

इस दौरान, तस्करों की एक गोली वन रक्षक जितेंद्र बिष्ट के पैर में लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। तस्कर मौके पर अपनी बाइक और खैर से भरी पिकअप छोड़कर भाग गए।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और दो संदिग्धों को हिरासत में लिया। उनके खिलाफ पूछताछ की जा रही है, और वन विभाग ने पिकअप और खैर की लकड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है।

जितेंद्र बिष्ट को प्राथमिक उपचार के बाद सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी भेजा गया, जहां उनकी स्थिति में सुधार बताया जा रहा है। तराई पूर्वी वन प्रभाग के डीएफओ हिमांशु बागरी ने कहा कि वन तस्करों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।