नशे में धुत होकर पांच लाख रुपये लहरा रहे थे रिटायर इंजीनियर साहब, फिर यह हुआ उनके साथ

437
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, नैनीताल।

सोमवार को मुख्यालय में एक अजब मामला प्रकाश में आया। एक अधेड़ व्यक्ति शराब के नशे में धुत होकर पांच लाख रुपए लहरा रहा था। कोई भी चाहता तो आसानी से उनके रुपए उड़ा लेता। इस पर किसी व्यक्ति ने मल्लीताल कोतवाली पुलिस को सूचना दे दी। सूचना पर एएसआई सत्येंद्र गंगोला को मौके पर भेजा गया और शराब पिए व्यक्ति को रुपयों सहित सुरक्षित थाने ले आया गया। बाद में उनके परिजनों को सूचना देकर उनके रुपए व व्यक्ति को उसके परिचित के सुपुर्द कर दिया गया।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनवरी 2020 में अल्मोड़ा में बीएसएनएल में अवर अभियंता के पद से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने वाले 56 वर्षीय आनंद सिंह नयाल पुत्र बच्ची सिंह नयाल वर्तमान में भगवानपुर जय सिंह, मां लक्ष्मी विहार कठघरिया में रहते हैं।
सोमवार को उन्होंने हल्द्वानी में जमीन के सौदे के लिए मुख्यालय स्थित भारतीय स्टेट बैंक से पांच लाख रुपए निकाले। इस बीच शराब पी लेने के कारण वह नशे में यह रुपए लोगों को दिखा रहे थे।