गृहस्थ जीवन से तंग आकर युवक ने पत्नी से मांगा तीन तलाक, बोला- सन्यासी बन जाऊंगा, पति बनना मुश्किल

208
खबर शेयर करें -

कानपुर | पत्नी की रोज-रोज की किच-किच से परेशान एक युवक ने शरीय कोर्ट में तीन तलाक की अर्जी दी है। उसने कहा कि गृहस्थ जीवन से मैं तंग आ चुका हूं। इसलिए अब मैं सन्यासी बनूंगा और फिर कभी गृहस्थ जीवन में प्रवेश नहीं करूंगा। इतना ही नहीं उसने यह भी कहा कि वह घर और परिवार से इतना दूर चला जाएगा कि वह कभी वापिस नहीं आएगा। उसने कहा कि तलाक की कोई और वजह नहीं है। इस मामले में शरई कोर्ट मजहब के जानकारों से राय मशवरा कर रही है।
मामला कानपुर के पटकापुर निवासी 40 वर्षीय व्यक्ति का है। उसका कहना है कि वह अब दुनिया भी माहौल में जिंदगी नहीं गुजार सकता। कहा कि वह गृहस्थ जीवन से तंग आ गया है।
इसलिए आगे की जिंदगी रात-दिन अल्लाह की इबादत में लगाना चाहता है। इसलिए पत्नी को तलाक देना जरूरी है। इसके बदले में जितनी दौलत पत्नी को चाहिए वह ले सकती है।