फ़िल्म अभिनेत्री तापसी पन्नू की पूरी हुई नैनीताल आने की तमन्ना, इस फ़िल्म की शूटिंग के लिए जल्द आ रही हैं यहां

178
खबर शेयर करें -

 

हल्द्वानी : उत्तराखंड की वादियां हमेशा से ही फिल्म इंडस्ट्री के लिए भाती रही हैैं। एक से एक बड़ा फिल्मी कलाकार अच्छे डेस्टीनेशन के लिए देवभूमि के लिए पसंद करता रहा है। अब बॉलीबुड अदाकारा तापसी पन्नू यहां शूटिंग के लिए पहुंच रही हैैं।
हाल में रिलीज फिल्म हसीन दिलरुबा अगर आपने देख ली तो रानी कश्यप के कैरेक्टर ने आपको जरूर प्रभावित किया होगा। रोमांच व सस्पेंस से भरपूर फिल्म में रानी यानी तापसी पन्नू के किरदार को काफी सराहा जा रहा है। फिल्म का कुछ हिस्सा हरिद्वार में फिल्माया गया था। अपनी अगली फिल्म की शूटिंग के लिए तापसी नैनीताल आने वाली हैं। इस बार वह नैनीताल, भवाली, सातताल, रामगढ़ व भीमताल की खूबसूरत वादियों में शूटिंग करती नजर आएंगी। फिल्म की शूटिंग का काम देखने वाले मयंक तिवारी के मुताबिक, तापसी व फिल्म से जुड़े अन्य कलाकार 16 जुलाई को नैनीताल पहुंचने वाले हैं। 18 जुलाई से शूटिंग शुरू करने का शेड्यूल बना है। माना जा रहा है कि फिल्म एक से डेढ़ माह तक नैनीताल जिले में रहेगी। फिल्म को अजय बहल निर्देशित करेंगे।