हल्द्वानी-रूद्रपुर मार्ग में टांडा जंगल में भीषण आग लगी हुई है। आग इतनी विकराल है कि हाईवे पर वाहनों की आवाजाही बंद की गई है। फायर ब्रिगेड और वन विभाग की टीम आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है।
बताया जाता है कि बुधवार की दोपहर अचानक टांडा के जंगल में आग लग गई। इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी आग बुझाने में जुट गए। आग की विकराल स्थिति को देखते हुए दमकल वाहनों को बुलाया गया है। जो आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं।
बहरहाल रूद्रपुर-हल्द्वानी हाईवे पर वाहनों का आवागमन बंद किया गया है। यहां सड़क पर पूरी तरह धुंध छाई हुई है। वाहनों को वाया पंतनगर-लालकुआं भेजा जा रहा है।
Sorry, there was a YouTube error.



Subscribe Our Channel











