न्यूज़ जंक्शन 24, नैनीताल। सरोवरनगरी में आज भीषण आग लग गई, जिसमे एक होटल पूरी तरह रख होते होते बचा। इस दौरान होटल का मैनेजर भी आग की चपेट में आते आते बचा। बहरहाल होटल में लगे टीवी, बेड और अन्य इलेक्ट्रिक उपकरण जलकर राख हो गए। आग लगने के कारण होटल के किसी कमरे में जल रहे हीटर को बताया जा रहा है।
घटना बिड़ला रोड के निकट होटल माउंट एन लेक की है। इसे दिल्ली के व्यक्ति ने लीज पर लिया है। बीती रात होटल का मैनेजर किशन कुमार हीटर जलाने के बाद सो गया। एकाएक हीटर से बिस्तर में आग सुलग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। मैनेजर की नींद खुली तो कमरा धुंए से भरा पड़ा था। किसी तरह बाहर आकर मैनेजर ने जान बचाई और कर्मियों व फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी।
सूचना पर तत्काल दमकल से एफएसएसओ चंदन राम आर्य, लीडिंग फायरमैन प्रकाश मेर कर्मचारियों के साथ घटनास्थल पर पहुचे और तत्काल आग बुझाई। मौके पर मौजूद तल्लीताल थाने के पुलिस फोर्स द्वारा भी राहत एवं बचाव कार्य तत्परता से किया गया। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। होटल मैनेजर ने बताया कि कमरे में बिस्तर, टीवी और अन्य उपकरण जल कर खाक हो गए।
ऐसे ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।
हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।



 Subscribe Our Channel
Subscribe Our Channel










