महोबा। उत्तर प्रदेश में महोबा के करबई इलाके में शनिवार को एक युवक के फायरिंग करने से शव यात्रा में शामिल चार लोग घायल हो गये ।
पुलिस उपाधीक्षक राम प्रवेश राय ने कहा कि करबई इलाके के सुभाष नगर में कुछ लोग सरकारी जमीन पर कब्जा कर रहे थे जिसकी शिकायत छत्रपाल ने उच्च अधिकारियों से की थी। वो खुद भी सरकारी जमीन पर अतिक्रमण को रोक रहा था। आज अतिक्रमण करने वालों से फिर उसका विवाद हुआ। वो घर से अपनी लाइसेंसी बंदूक ले आया और फायरिंग कर दी।
उसी बीच एक शव यात्रा गुजर रही थी जिसमें शामिल चार लोगों को गोली लग गई। घायल सभी लोगों को अस्पताल में दाखिल कराया गया है ।छत्रपाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया ।
Sorry, there was a YouTube error.