हल्द्वानी। शहर में शनिवार दोपहर ब्रांडेड कपड़ों का शोरूम आग की लपटों से राख हो गया। घटना नैनीताल रोड स्थित जल संस्थान कार्यालय के समीप की है।
यहां कपड़ों की ब्रांडेड कंपनी मुफ़्ती का शोरूम है। शनिवार को साप्ताहिक अवकाश होने की वजह से शोरूम बंद था। इस कारण शोरूम स्वामी और अन्य कर्मचारी घर पर थे। दोपहर करीब 12 बजे इसमें में आग लग गई। शोरूम से धुआं उठते देख आसपास के दुकानदारों में हड़कंप मच गया और आननफानन में इसकी सूचना शोरूम मैनेजर अावास विकास कालोनी निवासी सचिन सागर, पुलिस और दमकल को दी गई। कारोबारी खुद भी आग बुझाने में जुट गए। कंपनी मैनेजर और भोटिया पड़ाव चौकी प्रभारी पीएस नगरकोटी मौके पर पहुंचे और दुकान का शटर खोला तो भीतर से धुआं का गुबार निकलने लगा। इसी बीच दमकल के दो वाहन भी मौके पर पहुंच गए और करीब 15 मिनट बाद आग पर काबू पा लिया।
सचिन सागर ने बताया कि आग से लाखों के कपड़े, कम्प्यूटर, दस्तावेज, एसी आदि जल गया है। हादसे की सूचना कंपनी के आला अफसरों को दे दी गई है।







