पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लगवाई वैक्सीन, फिर दिया यह बयान

236
खबर शेयर करें -

 

देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत गुरुवार को हरिद्वार मार्ग पर मौजूद सीएमआई अस्पताल पहुंचे और कोरोना वैक्सीन लगवाई। उनके साथ उनकी पत्नी सुनीता रावत और बेटियां भी थीं। वैक्सीन लगवाने कस बाद पूर्व मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि स्वदेशी वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। वह भी स्वस्स्थ हैं। उन्होंने जनता से अनुरोध किया कि वह किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। श्री रावत मुख्यमंत्री के पद पर रहने के दौरान कोरोना संक्रमित हो गए थे। उनकी पत्नी और बेटियों को भी कोरोना संक्रमण हो गया था। श्री रावत ने इस दौरान भी सावधानी बरतते हुए लगातार काम किया था।