देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस के चार नेताओं को पार्टी हाईकमान ने राष्ट्रीय संगठन सृजन अभियान में अहम जिम्मेदारी दी है। महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला और AICC सदस्य जयेंद्र रमोला नागालैंड में, जबकि विधायक लखपत बुटोला और मनोज तिवारी उत्तर प्रदेश में जिला नेतृत्व के चयन और संगठन निर्माण की निगरानी करेंगे।
AICC के जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल ने छह राज्यों में पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं, जिनका उद्देश्य पार्टी के जिला अध्यक्षों की नियुक्ति में कार्यकर्ताओं और जनता की राय को प्राथमिकता देना है। उत्तराखंड कांग्रेस की प्रवक्ता डॉक्टर प्रतिमा सिंह ने बताया कि यह कदम राहुल गांधी के नेतृत्व में संगठन को मजबूत करने और जनहित के मुद्दों को आगे बढ़ाने की दिशा में लिया गया है।
प्रतिमा सिंह ने कहा कि उत्तराखंड वह चौथा राज्य है, जहां यह प्रक्रिया शुरू हुई और अब इसे अन्य राज्यों में भी लागू किया जा रहा है, जिससे पार्टी संगठन और अधिक सशक्त होगा।



Subscribe Our Channel










