हल्द्वानी में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। हिम्मतपुर मल्ला क्षेत्र में एक गैस सिलेंडर के फटने से एक झोपड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई। घटना के समय झोपड़ी में रखे सिलेंडर में अचानक विस्फोट हो गया, जिससे आग लग गई। इस हादसे में एक महिला गंभीर रूप से झुलस गई।
आग लगने की सूचना मिलते ही महिला को तुरंत सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है। यह झोपड़ी एक बटाईदार की थी, जो खेतों में काम करता था।
घटना की जानकारी मिलते ही पटवारी मौके पर पहुंचे और अपनी रिपोर्ट तैयार करने में जुट गए। स्थानीय प्रशासन और अन्य संबंधित अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Sorry, there was a YouTube error.