हल्द्वानी में जिलाधिकारी के निर्देशों के तहत बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें बालिकाओं ने अपने आसपास के संवेदनशील स्थलों की पहचान की।
इस दौरान, डिप्टी कलेक्टर ऋचा सिंह और बाल विकास परियोजना अधिकारी शिल्पा जोशी की टीम ने इन स्थानों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान टीम ने लामाचौड़ चौराहे के पास कच्चे मकानों के पास अवैध कच्ची शराब की बिक्री करते हुए एक व्यक्ति को रंगे हाथ पकड़ लिया। यह घटना दिन के समय ही हुई, जिससे यह सिद्ध हो गया कि यह अवैध कारोबार खुलेआम हो रहा था। टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर आबकारी विभाग की टीम को बुलाया और अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ विधिक कार्रवाई की।
Sorry, there was a YouTube error.