हल्द्वानी में स्वास्थ्यकर्मी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में उसके कमरे में पाया गया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्वास्थ्यकर्मी को अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने उसे परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। मृतक स्वास्थ्यकर्मी मोटाहल्दू स्थित पीएचसी में नर्सिंग स्टाफ के रूप में संविदा पर कार्यरत था।
पुलिस के अनुसार, पिथौरागढ़ के ऐचोंली निवासी 33 वर्षीय सचिन दिगारी मोटाहल्दू स्थित पीएचसी में नर्सिंग स्टाफ के रूप में कार्यरत था और हल्द्वानी के हीरानगर चौकी क्षेत्र में किराए के मकान में रहता था। सचिन की पत्नी चंपावत जिले में स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत हैं। घटना के बारे में मकान मालिक ने पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद सचिन को एसटीएच अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस जांच में जुटी है। हीरानगर चौकी प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। जानकारी के अनुसार, सचिन ने आत्मघाती कदम उठाने से पहले अपनी पत्नी से फोन पर काफी देर तक बातचीत की थी। हालांकि, मौत के कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मृतक की मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। इस घटना के बाद मृतक के परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है।