हल्द्वानी के गौलापार क्षेत्र में वन्यजीवों के हमले की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। आज सुबह सुंदरपुर रैकवाल गांव के मानपुर में एक युवक पर तेंदुए ने हमला कर दिया। यह घटना उस समय हुई जब युवक सुबह की सैर पर निकला था।
ग्राम प्रधान नीरज रैकवाल ने बताया कि तेंदुए के हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे तत्काल सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग को सूचित किया गया और विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचकर आवश्यक कदम उठा रहे हैं।
इस घटना के बाद से क्षेत्र में वन्यजीवों का खौफ फिर से फैल गया है, जिससे स्थानीय लोग चिंतित हैं। वन विभाग ने तेंदुए के मूवमेंट पर निगरानी बढ़ाने की बात की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।
Sorry, there was a YouTube error.