उत्तराखंड में आज हरेला पर्व की धूम, सीएम धामी ने पौधरोपण कर दी राज्यवासियों को बधाई

146
खबर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड में आज हरेला पर्व मनाया जा रहा है। प्रकृति का पूजने और इसके संरक्षण के प्रतीक के रूप में मनाया जाने वाला इस पर्व पर लोगों की असीम आस्था है। इस मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने डोईवाला पहुंचकर एसडीआरएफ परिसर में पौधरोपण किया। उनके साथ पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार और प्रमुख वन संरक्षक राजीव भरतरी भी मौजूद रहे।

डोईवाला जॉलीग्रांट स्थित एसडीआरएफ वाहिनी परिसर में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पौधरोपण कर हरेला पर्व मनाया। पौधरोपण करने के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को एक पौधा जरूर लगाना चाहिए। बिना पेड़-पौधों के जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती।

खबरों से रहें हर पल अपडेट :

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।