देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत हमेशा सोशल मीडिया के जरिए चर्चा में बने रहते हैं। अब एक बार फिर से वह सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं। मगर इस बार वह किसी बयान की वजह से नहीं, बल्कि एक वीडियो के जरिए लोगों तक पहुंच रहे हैं। इस वायरल वीडियो में हरीश रावत गाना सुनकर भावुक होते हुए रोते नजर आ रहे हैं। साथ ही वीडियो में हरीश रावत गाने की सराहना करते हुए इसके भावों को भी समझा रहे हैं। हरीश रावत भावुक होते हुए बता रहे हैं कि यह उन पर बना आठवां गीत है और इस गीत ने उनकी भावनाओं को झकझोर दिया है। वीडियो में वे रुमाल से आंसुओं को पाेंछते हुए भी दिख रहे हैं।
हरीश रावत भावुक होकर कहते हैं कि मुख्यमंत्री रहते हुए तीन साल में दिन-रात उन्होंने जनता के लिए जो काम किए, उसी का नतीजा है कि पिछले कई सालों से लगातार हार का सामना करने के बावजूद भी प्रदेश के प्रबुद्ध और कवियों ने उन्हें स्वीकार्यता दी है, जिससे वे गदगद हैं। इससे उनमें ऊर्जा भरती है।
गीत के बोल कुछ इस प्रकार हैं…
कि घर-घर, गौं-गौं (घर-घर, गांव-गांव में) हरदा छा तुमरै नौं (हरदा आपका ही नाम है) भौत काम हरदा की सरकार मा (हरदा की सरकार में बहुत काम हुआ)
खबरों से रहें हर पल अपडेट :
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।