लालकुआं में शादी समारोह में हर्ष फायरिंग, युवक घायल, दो गिरफ्तार

12
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी के निकटवर्ती लालकुआं क्षेत्र के एक शादी समारोह में हर्ष फायरिंग हो गई। इस घटना में एक युवक घायल हो गया। पुलिस ने घटना के बाद दो आरोपियों को हिरासत में लिया और शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रभारी चौकी बिंदुखत्ता, उपनिरीक्षक सोमेंद्र सिंह को सूचना मिली कि दीपक सती (30) निवासी सुभाष नगर, बिंदुखत्ता, जो शादी समारोह में डीजे पर डांस कर रहा था, हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगने से घायल हो गया है। उसे तुरंत उपचार के लिए बृजलाल हॉस्पिटल हल्द्वानी लाया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) नैनीताल, प्रहलाद नारायण मीणा ने मामले को गंभीरता से लिया और क्षेत्राधिकारी लालकुआं श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल को मामले की विस्तृत जांच करने के निर्देश दिए। प्रभारी निरीक्षक लालकुआं  दिनेश सिंह फर्त्याल और उनकी टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और घायल दीपक सती से अस्पताल में जाकर पूछताछ की।

दीपक सती ने बताया कि वह शादी समारोह में डीजे पर डांस कर रहा था, तब उसके परिचित मनोज पांडे के हाथ में रिवॉल्वर थी। दीपक ने मनोज से राउंड निकालने की सलाह दी, जिसपर रिवॉल्वर से अचानक गोली चल गई और गोली दीपक की जांघ में लग गई। इसके बाद दोनों को तत्काल अस्पताल लाया गया।

घटना में इस्तेमाल की गई रिवॉल्वर (.32 बोर) विनय पाठक उर्फ विक्की पाठक के नाम से पंजीकृत थी। पुलिस ने मनोज पांडे और विक्की पाठक को हिरासत में लिया। दोनों आरोपियों ने अपनी गलती स्वीकार की और उनके खिलाफ शस्त्र अधिनियम की धारा 30 तथा बीएनएस की धारा 125 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त अस्लाह को कब्जे में ले लिया है और शस्त्र लाइसेंस के निरस्तीकरण के लिए जिला मजिस्ट्रेट को रिपोर्ट भेज दी है।

हिरासत में लिए गए आरोपी:

मनोज पांडे पुत्र मोहन चंद्र पांडे, निवासी इन्द्रानगर-2, बिंदुखत्ता

विनय पाठक उर्फ विक्की पाठक, निवासी बकुलिया मोटाहल्दू

पुलिस टीम:

प्रभारी निरीक्षक लालकुआं  दिनेश फर्त्याल

उ0नि0 सोमेंद्र सिंह

का0 आनंद पुरी