हरिद्वार में वैक्सीन लेकर भागे स्वास्थ्यकर्मी, ऐसा क्या हुआ कि स्वास्थ्यकर्मियों को उठाना पड़ा यह कदम

190
खबर शेयर करें -

देहरादून। हरिद्वार में कोरोना टीकाकरण के दौरान गजब ही मामला देखने काे मिला। गुरुवार को यहां टीकाकरण के दौरान इतनी भारी भीड़ उमड़ पड़ी कि उसे देखकर स्वास्थ्यकर्मी घबरा गए और वैक्सीन लेकर भाग खड़े हुए। बाद में किसी तरह लोगों को समझाकर-बुझाकर व्यवस्था बनाई गई तो टीकाकरण शुरू हो पाया।

कोरोना से बचाव के लिए टीके को एक कारगर हथियार बताया जा रहा है। इसीलिए सरकार लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित भी कर रही है। लोग इससे जागरूक होकर बड़ी संख्या में टीकाकरण केंद्र पहुंच भी रहे हैं, लेकिन वैक्सीन की कमी के कारण कई बार लोग निराश होकर घर लौट जा रहे हैं। पिछले कई दिनों से अधिकांश टीकाकरण केंद्रों की यही स्थिति थी। ऐसे में गुुरुवार को ऋषिकुल आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में टीकाकरण शुरू हुआ तो बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए। बिना लाइन के लोग पहले टीका लगवाने के चक्कर में स्वास्थ्यकर्मियों के ऊपर ही उमड़ पड़े। इस कारण लोगों में धक्का-मुक्की होती रही। इससे टीकाकरण के लिए आई टीम घबरा गई और वहां से वैक्सीन लेकर चल दी। बाद में लोगों को समझाकर व्यवस्था बनाई गई तो टीकाकरण शुरू हुआ। फिर शाम तक चले टीकाकरण में 800 लोगों को टीका लगाया गया।

खबरों से रहें हर पल अपडेट :

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।