दिल दहला देने वाला हादसाः तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, दो युवकों की मौत

7
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में लगातार हो रहे सड़क हादसों के बीच शुक्रवार तड़के हल्द्वानी-बाजपुर मार्ग पर एक और दर्दनाक हादसा सामने आया है। गड़प्पू क्षेत्र में हुई इस दुर्घटना में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग और दो छोटे बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।

गाजियाबाद से नैनीताल की ओर जा रही टाटा टियागो कार (UP 14 GN 4349) अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया और दो युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

सुबह करीब 7:30 बजे गड़प्पू चौकी से कांस्टेबल मिथुन कुमार ने दुर्घटना की सूचना दी। दुर्घटना स्थल से सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से निजी वाहन द्वारा बाजपुर अस्पताल पहुंचाया गया, जबकि दो गंभीर घायलों को 108 एंबुलेंस से सीएचसी कालाढूंगी लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मृतकों की पहचान प्रीत यादव (28 वर्ष) पुत्र राजेश यादव तथा राहुल (18 वर्ष) पुत्र गौरी शंकर यादव, दोनों निवासी स्यानी, थाना नंदग्राम, गाजियाबाद के रूप में हुई है।

घायल यात्रियों में शामिल हैं – विवेक यादव (23 वर्ष), दीपांशु निवासी नगला सुदमा (मैनपुरी), प्रीत की पत्नी ज्योति (27 वर्ष), तथा प्रीत की दो बेटियां अन्नैया उर्फ परी (3 वर्ष 6 माह) और किट्टू (1.5 वर्ष)।

घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। घायलों के पड़ोसी विक्रांत ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही परिजन गाजियाबाद से रवाना हो चुके हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य किया और मामले की जांच शुरू कर दी है।