यहां युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में किया सुसाइड

8
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के नैनीताल जिले के रामनगर में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या का मामला मामला प्रकाश में आया है। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार पुछड़ी गांव में 26 वर्षीय युवक विनेंद्र सिंह कोहली ने आत्महत्या कर ली। यह घटना तब घटी जब विनेंद्र के परिजन किसी काम से घर से बाहर गए हुए थे। जब वे लौटे, तो उन्होंने देखा कि उनका बेटा अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था।

दरवाजा तोड़ने पर विनेंद्र को गंभीर हालत में पाया गया। परिजनों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दर्दनाक घटना से परिवार में गहरा शोक है। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि विनेंद्र ने यह कदम क्यों उठाया।