होम आइसोलेट कोरोना पॉजिटिव चुपचाप चला गया शादी में, पुलिस पहुंची तो करता मिला डांस। फिर यह उठाया पुलिस ने कदम

220
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, काशीपुर।

होम आइसोलेट कोरोना पाजिटिव मरीज स्वास्थ्य विभाग और पुलिस को चकमा देकर अपने परिवार की शादी में शरीक होने पहुंच गया। जानकारी होने पर पुलिस जब पहुंची तो बरात में नाच रहा था। उसे साथ ले आई और स्वास्थ्य विभाग ने आरोपित के खिलाफ कोतवाली में आपदा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है।
होम आइसोलेशन के इंचार्ज डा. प्रमेंद्र तिवारी ने कुंडेश्वरी चौकी में तहरीर दी है। तहरीर में बताया है कि ढकिया गॉव का रहने वाला 25 वर्षीय गुरताज का 20 अक्टूबर को एलडी भट्ट अस्पताल में कोरोना का टेस्ट हुआ था और 23 अक्टूबर को रिपोर्ट आई, जिसमें वह पाजिटिव मिला। स्वास्थ्य विभाग ने उसे होम आइसोलेट कर दिया। पांच नवंबर तक उसे होम आइसोलेशन में रहना था। घर से बाहर निकलना प्रतिबंधित था। चार नबम्बर को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसे फोन लगाया कि वह घर पर हैं, उसे बात करने के लिए बाहर बुलाया। पता चला कि वह घर पर नहीं है। टीम चुपचाप लौट गई और इसकी रिपोर्ट प्रशासनिक व पुलिस अफसरों को दी। बताया कि कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति एक शादी में शामिल होने के लिए बिलासपुर गया हुआ है। तत्काल पुलिस टीम मौके पर रवाना हो गई कि कहीं वह संक्रमण और न फैला दे। टीम पहुंची तो वह बरात में डांस कर रहा था। उसे तत्काल पकड़ा और सभी अवगत कराते हुए साथ ले आए। स्वास्थ्य विभाग ने उसके खिलाफ कुंडेश्वरी चौकी में तहरीर दे दी। तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।