आदर्श आचार संहिता उल्लंघन पर फंस गया हल्द्वानी का यह बड़ा अस्पताल, सीएमएस को प्रशासन ने जारी किया यह नोटिस…

946
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। लोकसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता प्रभावी है। ऐसे में सरकारी संपत्तियों से प्रचार सामग्री हटाने का नियम है। लेकिन बेस अस्पताल प्रशासन ने इस नियम की अनदेखी कर दी। इस पर रिटर्निंग ऑफिसर ने अस्पताल प्रशासन को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

सिटी मजिस्ट्रेट/एआरओ एपी वाजपेयी ने बताया कि आचार संहिता लगते ही सभी विभागों को निर्देशित किया गया था, कि अपने-अपने विभाग परिसर में लगे सरकारी विज्ञापनों को तुरंत हटा लिया जाए, लेकिन हल्द्वानी शहर के बीचो-बीच बने सोबन सिंह जीना बेस हॉस्पिटल के परिसर में सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार का विज्ञापन लगा हुआ था।

जिसे अस्पताल प्रशासन ने अभी तक नहीं हटाया है। जिसके बाद किसी व्यक्ति द्वारा इसकी शिकायत हल्द्वानी रिटर्निंग ऑफिसर को दी गई। इस पर सिटी मजिस्ट्रेट ने कार्रवाई करते हुए अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक को नोटिस जारी किया है।