उत्तराखंड में कांग्रेसी नेता के विवादित बयान से हलचल, पार्टी ने भेजा नोटिस

8
#existence of Uttarakhand Congress in Parliament
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में निकाय चुनाव के दौरान कांग्रेसी नेता अनिल सिंह के विवादित बयान ने अब सियासी हलकों में गर्मी बढ़ा दी है।

गदरपुर में हुए इस विवाद के बाद पार्टी एक्शन लेने की स्थिति में दिख रही है। प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने अनिल सिंह को नोटिस जारी करते हुए 24 घंटे के अंदर जवाब देने को कहा है। अगर वह संतोषजनक जवाब नहीं देते हैं, तो उन्हें पार्टी से निष्कासित करने की चेतावनी दी गई है।

यह विवादित बयान मतदान के दिन एक जाति विशेष को लेकर था, जिसे लेकर स्थानीय समुदाय में नाराजगी फैल गई है। सोशल मीडिया पर बयान तेजी से वायरल हो गया, जिससे कांग्रेस को बैकफुट पर आना पड़ा है।

खास बात यह है कि अनिल सिंह की पत्नी चंद्रा जोशी गदरपुर नगर पालिका से कांग्रेस की उम्मीदवार हैं, और इस विवाद का उनके चुनाव पर भी असर पड़ सकता है। कांग्रेस पार्टी इस मामले को गंभीरता से ले रही है, और उम्मीद की जा रही है कि मामले की जांच के बाद जल्द ही कोई ठोस कदम उठाया जाएगा।