उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा हुआ है। टनकपुर-चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक हाइड्रा क्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक चालक की मौत हो गई है।
शुक्रवार रात करीब 9 बजे चल्थी के पास चंपावत की ओर आ रही हाइड्रा क्रेन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में चालक विक्रम पासवान की मौके पर ही मौत हो गई।
स्थानीय लोगों ने त्वरित प्रतिक्रिया करते हुए घायल चालक का रेस्क्यू किया और 108 एम्बुलेंस द्वारा उसे उप जिला चिकित्सालय टनकपुर पहुंचाया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई थी। विक्रम पासवान बिहार राज्य के भागलपुर जिले के ग्राम झंडापुर का निवासी था।
डॉ. उमर ने बताया कि विक्रम पासवान को अस्पताल पहुंचने पर मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामे की प्रक्रिया शुरू कर दी है, और इस घटना की जांच जारी है।
Sorry, there was a YouTube error.



Subscribe Our Channel











