बाहरी राज्यों से उत्तराखंड आ रहे हैं तो सिर्फ इस शर्त पर मिलेगी रेंडम सेंपलिंग से छूट, तब नहीं होना पड़ेगा होम क्वारनटाइन

334
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, देहरादून।

कोरोना संक्रमण बढ़ते ही लोगों के लिए एडवाइजरी भी बढ़ गई है। उत्तराखंड आने वालों के लिए बॉर्डर पर रेंडम सेंपलिंग की जा रही है। शासन ने दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से आने वालों की जांच करने को कहा है। साथ ही यह अनिवार्य कर दिया है कि जो भी बाहरी राज्य से आएगा, उसका स्मार्ट सिटी बेबसाइड पर पंजीकरण अनिवार्य होना चाहिए। नहीं होने पर प्रवेश नहीं मिलेगा।
शासन ने बॉर्डर पर लगीं टीमों और प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि उन लोगों की सेंपलिंग न कि जाए जिनके पास चार दिन पहले की कोरोना जांच रिपोर्ट है। यदि कोई एक हफ्ते से कम समय के लिए उत्तराखंड आ रहा है तो उसे होम क्वारनटाउन की जरूरत नहीं होगी। इससे ज्यादा समय के लिए आने पर होम क्वारनटाइन होना ही पड़ेगा।
स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने यह भी निर्देश दिए हैं कि बाहर से आने वालों के साथ शालीनता का व्यवहार करें, अनावश्यक और अकारण किसी को परेशान न किया जाए।