योजना पर सही काम न होने पर ठेकेदारों के बॉन्ड करें निरस्तः डीएम

108
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। जिलाधिकारी वंदना सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को प्रसार प्रशिक्षण केंद्र बागजाला में ब्लॉक रामनगर, हल्द्वानी और कोटाबाग के जनप्रतिनिधियों और विभाग के अधिकारियों के साथ  जल जीवन मिशन की योजनाओं की जनसुनवाई  आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने जल निगम और जल संस्थान के अधिकारियों से जेजेएम के तहत हर घर जल, पंपिंग योजना आदि योजनाओं की विस्तृत जानकारी ली।

बैठक में ग्राम प्रधान, प्रतिनिधियों ने मुख्य रूप से खुली पाइप लाइन, देवीय आपदा से लाइन टूटने, कनेक्शन नहीं मिलने आदि की समस्याओं से अवगत कराया। जिस पर जिलाधिकारी ने कई समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया, जबकि अन्य समस्याओं के हल के लिए अधिकारियों को युद्ध स्तर पर कार्य करने के निर्देश दिए। बता दें कि जेजेएम के तहत विकास खंड रामनगर, हल्द्वानी और कोटाबाग में करीब 194 योजनाओं में कार्य किया जा रहा है।

बैठक में जिलाधिकारी  ने जल जीवन मिशन के कार्यों के थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन के लिए नामित एजेंसी ब्यूरो वेरीटास को योजनाओं का इंस्पेक्शन कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि थर्ड पार्टी को इंस्पेक्शन से पूर्व ग्राम प्रधानों को सूचित करने को कहा जिससे इंस्पेक्शन के समय स्थानीय प्रतिनिधि मौके पर मौजूद रहें।

कहा कि जिन योजनाओं में कार्य पूरा हो चुका है या पूरा होने की कगार पर है उन्हें यथा शीघ्र पूरा करके ग्राम पंचायतों को हैंडओवर करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। क्षेत्र में कार्य बेहतर हो सके इसके लिए अधिकारियों को प्रतिनिधियों से समन्वय बनाए रखने को कहा।

बैठक के दौरान प्रधानों ने बताया कि क्षेत्र में कार्य कर रहे ठेकेदार प्रधानों के फ़ोन नहीं उठाते है। जिस संबंध में जिलाधिकारी ने ठेकेदार और विभागीय अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ बेहतर कार्य करने के निर्देश दिए। कहा कि विभागीय अधिकारियों कि जिम्मेदारी है कि वह ठेकदार से समय समय पर कार्य जानकारी, गुणवत्ता  और डीपीआर के अनुसार कार्यों का क्रियान्वयन कराए। उन्होंने अधिशासी अभियंताओं को फील्ड कार्मिकों को सक्रिय करने के निर्देश दिए। कहा फील्ड अधिकारी क्षेत्र में कार्यों का अनुश्रवण करेंगे तो कार्य प्रणाली बेहतर और ग्रामीणों को दफ्तर का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा ।

बैठक में लालकुआं डिविजन की अधिकांश शिकायत आने पर डीएम ने नए अधिशासी अभियंता जल संस्थान लालकुआं को एक हफ्ते में समस्त योजनाओं का योजनावार रिव्यू करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि लालकुआं क्षेत्र से लगातार योजनाओं में न्यून प्रगति, कार्य में देरी, पर्याप्त मैन पावर सहित आदि शिकायत मिल रही है। उन्होंने  ईई को योजनावार योजनाओं की समीक्षा कर काम न करने वाले ठेकेदारों के बॉन्ड निरस्त कर नए व्यक्ति को कार्य देने को कहा।